अछूत कन्या – रीता मिश्रा तिवारी

रात दो बजे.. हावड़ा स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही एक नवविवाहिता जोड़ा उतर कर टैक्सी चालक को पार्क स्ट्रीट चलना है बोल बैठ गए।

फाइव स्टार होटल में प्रवेश कर कमरा बुक किया। थकावट दूर करने के लिए खाना मंगवा कर कमरे में ही खा कर सो गए ।

दूसरे दिन दोनों पूरा दिन कोलकाता की सैर किया ।

आज काली घाट, बिरला मंदिर, दक्षिणेश्वर मंदिर और साइन सिटी घूमने जाना है तो,जल्दी से तैयार हो दोनों निकल पड़े।

फोटो के लिए पत्नि बोलती तो कहता इसकी जरुरत ही क्या है , जब हम जीवन भर साथ रहेंगे। फोटो की आवश्यकता उसे होती है , जिन्हें दूर रह कर तस्वीरों के सहारे जीना होता है ।

घूम फिर कर पत्नि के मना करने के बावजूद भी बहुत सारा शॉपिंग करवाया उसे और बाहर ही खाना खा रात एक बजे होटल आए। 

पूरा दिन आराम करने के बाद शाम को पत्नि से कहा… ऑफिस का कुछ जरूरी काम है मैं सुबह निकल रहा हूं । दो दिन बाद आ जाऊंगा तुम होटल से बाहर कहीं मत निकलना कह बाथरूम घुस गया।


पत्नि को पति के बैग में कपड़ा रखते हुए शादी का अलबम और वीडियो दिखा।

“ये सब यहां काहे ले कर आए हैं मन में सोचती है…” ।

उसके बाथरूम से बाहर आते ही बोली “ई शादी का अलबम क्यू उठा लाए हैं “?

“ऑफिस के काम से जाना था तो…दो दिन तुमसे दूर इसी के सहारे तो रहूंगा मुस्कुराते हुए कहा और प्यार से उसके माथे को चूम सीने से लगा लिया।”

दो दिन बाद कॉल आया मुझे दो तीन दिन और लगेगा।

तीन दिन बाद पत्नि कॉल करती है..”ये नंबर अस्तित्व में नहीं है” हर बार यही राग… गाया जाता।

आठ दिन बाद.. *मैडम ! आज बारह बजे तक का आपका बिल पे है। आपको कमरा खाली करना पड़ेगा ।*

वापस लौट कर सास ससुर को सारी बात बताती है।

“बेटी भड़क गुस्से से तमतमा कर कहती है..मैं कह रही थी कि वो ऑलरेडी शादी कर चुका है बच्चें हैं उसके… और वो भी तो तैयार नहीं था,पर आप…आप तो पापा धमकी ही दे दिए। “अब भुगतिए..

“तो क्या “अछूत कन्या”को घर में ले आते…जो हमारे धर्म जाति की नही है। हमको लगा सुधर जायेगा और घर लौट आएगा।



लड़की का भाई बोलता है।

” हम आप सब पर केस करेगें आप सबने मिलकर धोखा दिया है हमें।

“नहीं भाई उन्होंने एक फ़ैसला लिया और जबरदस्ती हमारी शादी करवाई। आज मैं एक फैसला करती हूं कि हम कुछ नहीं करेंगे कोई केस नहीं होगा ।

इस सबमें इनका क्या दोष है । मेरे ही कर्म खराब हैं । हम इनकी तकलीफ को और नहीं बढ़ा सकते हैं। कह कर भाई के साथ घर से बाहर आ गई।”

 

“जीजी ! इनलोगो ने आपकी जिंदगी बर्बाद कर दी। हम इन्हें ऐसे नहीं छोड़ सकते । इन्होंने सब जान बूझ कर किया है जिसकी सजा इन्हें मिलनी ही चाहिए “।

                   

“भाई_भाई ! सुन सबूत क्या है की हमारी शादी हुई है । कोई सबूत नहीं है हमारे पास , सिवाय इसके की हम गरीब हैं।

“भाई !वो सारा फोटो विडियो सब साथ ले गया है कुछ भी नहीं छोड़ा है ।अब कोई सबूत नहीं है हमारे पास जिसके आधार पर हम केस करें ।

मौलिक स्वरचित

रीता मिश्रा तिवारी

भागलपुर बिहार 

१.६.२०२२

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!