Thursday, June 8, 2023
Homeरश्मि प्रकाशअब कभी झगड़ा नहीं करूँगी…. - रश्मि प्रकाश

अब कभी झगड़ा नहीं करूँगी…. – रश्मि प्रकाश

“ जी आप मिसेज़ सिंह बोल रही है… आपके पति का रोड एक्सीडेंट हो गया है ।” कहते हुए उस अनजान से नम्बर ने एक अस्पताल का पता बता रम्या से  जल्दी आने को कह फोन काट दिया 

रम्या घबराते हुए पति को फ़ोन लगाने लगी पर ये क्या फोन लग ही नहीं रहा था…. अभी अभी तो घर से निकला था सुहास …कितने ग़ुस्से में निकला था…दरवाज़े पर भड़ास निकाल जोर से बंद कर गया था हर दिन छोटी छोटी बात पर दोनों की बहस झगड़े का रूप धारण कर लेती ऐसे में जब सुहास रम्या पर चिल्लाता तो रम्या भी चुप होने का नाम नहीं लेती फिर वो क्या क्या बोल जाती उसे खुद ही पता नहीं चलता बाद में बैठ कर अफ़सोस करती ।

हे भगवान सुहास बस ठीक हो नहीं तो मेरा क्या होगा 

…घबराते हुए उसने अपनी माँ को फ़ोन लगा दिया….

“ ये जब ज़रूरत हो फ़ोन क्यों नहीं लगता “ खीझती हुई खुद में रम्या बोल जल्दी से अपनी पर्स उठा बदहवास सी ऑटो पकड़करअस्पताल पहुँची 

रिसेप्शन पर जाकर सुहास के बारे में पूछने लगी…

“ इस नाम का तो कोई पेशेंट नही आया है…लगता है आपको किसी ने गलत सूचना दे दी है ।” रिसेप्शन पर बैठी लड़की ने कहा 

रम्या फोन निकाल कर नम्बर दिखाने लगी जिससे कॉल आया था…

“ ये तो हमारे ही अस्पताल का नम्बर है लगता है किसी ने गलत नम्बर लगा दिया आपको …. ये एक दो नम्बर इधर-उधर हो गए होंगे ।” उस लड़की के कहते रम्या का जोर जोर से धड़कता दिल थोड़ा काबू में आया




वो बाहर निकल कर फिर सुहास को फोन लगाने लगी वो भी नॉट रिचेबल कह कर फोन बंद हो जाए…

“ ऑफिस फ़ोन कर के पता करूँ क्या…. नहीं नहीं…. ग़ुस्से में गया है कहीं वहाँ सबके सामने ही डाँटने ना लगे हे भगवान क्या करूँ?”सोचती रम्या  अस्पताल के बाहर आकर एक हाथ से फोन दूजे से ऑटो रोकने की कोशिश करने लगी 

दिल किया एक बार ऑफिस जाकर देख आऊँ पर फिर वही ख़्याल कि ग़ुस्से में मेरी बैंड बचा दिया तो…. सोचते सोचते वो घर आ गई 

घर आकर उसका किसी काम में मन नहीं लग रहा था वो बैठ कर रोने लगी …. किसका फ़ोन था किसके लिए था सुहास सिंह ही तो लिखता है तो उसने मिसेज़ सिंह ही तो बोला था पर सुहास नाम का कोई पेशेंट वहाँ नहीं ये सब क्या चल रहा है ….

तभी रम्या की माँ का फ़ोन आया…

फ़ोन उठाते वो रोना शुरू कर दी ….

“ क्या हुआ रम्या … बेटा क्यों रो रही है….?” माँ ने पूछा 

“ माँ एक अनजान नम्बर से फ़ोन आया था …।” और रम्या ने सारा क़िस्सा कह सुनाया 

“ बेटा आ गया होगा ग़लती से कोई कॉल… तू पता कर आई ना… सुहास नही है ना वहाँ…फिर वो ऑफिस में ही होगा…. और तुम दोनों इतना झगड़ा क्यों करने लगे हो…और तुम्हें क्या ही बोलूँ… ग़ुस्से में क्या बोलती सुध भी नहीं रहता….. ऐसे घर से निकलते वक्त लड़ाई झगड़ा सही नहीं है.. अब से ऐसा कभी मत करना…. नहीं तो बेकार की बातें सोच सोच कर हैरान परेशान होती रहेगी … एक बार फिर सेसुहास को फोन कर के देख ले।” कहकर माँ ने फोन काट दिया 




रम्या का दिल वैसे ही बैठा जा रहा था… वो फिर से अपना ग़ुस्सा ताक पर रख सुहास को फोन मिला दी…इस बार फोन उठा और सुहासने कहा,“ मीटिंग में हूँ बाद में कॉल करता हूँ ।”

” ओहह मेरा सुहास ठीक है…अब कभी उससे ऑफिस जाते वक्त झगड़ा नहीं करूँगी … बस वो सही सलामत रहें… माता रानी …आज आएगा तो कस कर गले लगा प्यार जताऊँगी…।” रम्या खुद में बड़बड़ाने लगी

“ किसको गले लगा कर प्यार जताओगी… और क्या बड़बड़ा रही हो ?“ रम्या के हाथों की पकड़ गर्दन पर तेज महसूस होते सुहास ने रम्या को झकझोरते हुए बोला

रम्या हड़बड़ा कर उठ गई … सामने सुहास को सही सलामत देख और जोर से लिपटते हुए बोली,“ तुम ठीक हो ..  तुम ठीक हो।” 

“ अरे मुझे क्या हुआ… अच्छा भला सो रहा था… तुम्हारी बड़बड़ाहट सुन उठ गया लगा बस अब मेरा गला दबा ही दोगी ।” सुहास अपनी गर्दन पर हाथ फेरते हुए बोला

“ ओहह ये सपना था…. ।” खुद में सोच कर रम्या सुहास को देख उसके पास आई सीने पर सिर रखते हुए बोली,“ आई लव यू सुहास।”

सुहास आधी रात को पत्नी का प्यार पा समझ नहीं पा रहा था इसे क्या हो गया…

दोस्तों बहुत बार हम एक दूसरे से इस कदर झगड़ा कर लेते हैं कि सुध ही नहीं रहता क्या कह रहे क्या नहीं पर तब दुनिया भर की बुराईहमें उसमें नजर आती हैं पर जब बात उसके जीवन की आती हम व्याकुल हो जाते हैं… ऐसा ही कुछ रम्या के साथ हुआ… एक अनजानकॉल ने उसे सुहास के और क़रीब ला दिया भले ही वो सपना था पर अगर हक़ीक़त होता तो भी वो क़रीब ही आती… क्योंकि जहाँ प्यार होता है तकरार भी वहाँ ही होता है पर अति किसी भी बात की अच्छी नहीं होती है ।




मेरी रचना पसंद आये तो कृपया उसे लाइक करे कमेंट्स करे और मेरी अन्य रचनाएँ पढ़ने के लिए इंतज़ार करें  

धन्यवाद 

रश्मि प्रकाश 

#मासिक_कहानी_प्रतियोगिता_अप्रैल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

error: Content is Copyright protected !!